हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। सोमवार दोपहर बाद बदरीथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई है। जबकि, मुनस्यारी में ओले गिरे और खलिया टॉप में पिछले वर्षों के मुकाबले एक माह पहले ही बर्फबारी हो गए। मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि, मंगलवार को 3500 मीटर से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। उधर, बदरीनाथ धाम में सोमवार दोपहर बाद पूरी बदरीपुरी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई। नीलकंठ, नर नारायण पर्वत में भी जमकर बर्फबारी हुई है। उधर, पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में ओले गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ओले गिरने के बाद मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। उच्च हिमालय की पंचाचूली, हसंलिंग, राजरंभा, नंदा देवी और त्रिशूल समेत अन्य चाटियों पर भी जमकर बर्फ गिरी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 3500 मीटर से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम में इस पूरी बदलाव के बाद ठंड में ओर इजाफा होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक हल्का सा इम्पैक्ट राज्य के ऊपर दिख रहा है। इसी के कारण इन इलाकों में बारिश की संभावना है।