देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड के ज्यादातर निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा कि बुधवार और बृहस्पतिवार को ज्यादातर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहने का अनुमान है। कई इलाकों में शाम तक हल्की बारिश भी हो सकती है। ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फ भी गिर सकती है। वहींए बुधवार सुबह से मौसम का मिजाज ज्यादा बिगड़ सकता है। बुधवार और बृहस्पतिवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के मौसम पर ज्यादा रहेगा। इस दौरान निचले इलाकों में तेज बारिश और ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है।