प्रयागराज। प्रिया सिंह
प्रयागराज में महाकुंभ के पांचवे शाही स्नान माघी पूर्णिमा के लिए रेलवे 49 स्पेशल ट्रेनें और रोडवेज ढाई हजार से अधिक अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। यही नहीं इलाहाबाद जंक्शन पर आज से सिविल लाइंस साइड से प्रवेश बंद हो जाएगा। माघी पूर्णिमा स्नान पर रेलवे 19 फरवरी को 49 और 20 फरवरी को 45 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। 49 ट्रेनों में 29 ट्रेनें समय सारिणी से चलेंगी। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद, छिवकी और नैनी जंक्शन से 19 ट्रेनें समय सारिणी से चलाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए पांच, कानपुर के लिए चार, झांसी के लिए तीन, फतेहपुर और सतना के लिए दो-दो, इटारसी, चोपन और बांद्रा के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे मंडुवाडीह के लिए झूंसी से दो और इलाहाबाद सिटी स्टेशन से एक ट्रेन चलाएगा। उत्तर रेलवे प्रयाग जंक्शन से अयोध्या के लिए तीन, फैजाबाद के लिए दो, लखनऊ और जौनपुर के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा।