हल्द्वानी। अनीता रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही बागेश्वर तक रेल पहुंचाने का सपना पूरा होगा। भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के फाइनल सर्वे के लिए 28 करोड़ रुपये स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेल लाइन से पूरे कुमाऊं में विकास की गंगा बहेगी।
मुख्यमंत्री धामी बुधवार को बागेश्वर डिग्री कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 103 दिन में 350 निर्णय लिए हैं। इसमें हर वर्ग के लोगों के लोगों के हितों का ध्यान में रखा गया है। सीएम धामी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उनके सीएम बनने के बाद से अफसरशाही पर लगाम लगी है। उन्होंने आशाओं, उपनल कर्मचारियों के हित के फैसले लिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के फाइनल सर्वे के लिए 28 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी।
बागेश्वर में सीएम धामी ने 21 योजनाओं का लोकार्पण और इतनी ही योजनाओं का शिलान्यास किया। डिग्री कॉलेज मैदान में हुई सभा से पूर्व सीएम ने 5 करोड़ 957 लाख रुपये लागत की 21 योजनाओं का लोकार्पण तथा 3 करोड़ 466 लाख रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही बागेश्वर महाविद्यालय में एसएसजे विश्वविद्यालय के कैंपस का शुभारंभ किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने बागेश्वर कॉलेज को एसएसजे विवि के कैंपस का दर्जा देकर लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है। गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, सांसद अजय टम्टा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। सीएम धामी ने इस दौरान बागेश्वर जिला अस्पताल में आईसीयू यूनिट का शुभारंभ भी किया। सीएम धामी क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास की पुत्री के मेहंदी कार्यक्रम में भी पहुंचे। यहां उन्होंने विधायक दास की पुत्री गुंजन को आशीर्वाद दिया।