नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी साजिश मामले में आठ राज्यों में 19 स्थानों पर छापे मारे। उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात में की गई कार्रवाई में कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, सीडी, हार्ड डिस्क सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक मामले में पहले गिरफ्तार किए गए एक आरोपी शेख सुल्तान सलाह उद्दीन उर्फ अयूबी के कथित सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी की गई। इस अभियान में कोई नई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अयूबी को इस साल अक्तूबर में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी प्रचार सामग्री प्रसारित करने, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और संगठन में भर्ती करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। जांच एजेंसी के अनुसार ताजी कार्रवाई गोलपारा (असम), औरंगाबाद, मुंबई, अमरावती (महराराष्ट्र), झांसी, बरेली, देवबंद, सहारनपुर (यूपी), सीतामढ़ी (बिहार), हुगली (पश्चिम बंगाल), बारामूला, रियासी, बडगाम, अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर), डूंगरपुर (राजस्थान) और मेहसाणा (गुजरात) में की गई। एनआईए ने देवबंद से दूसरे युवकों को उठाया। दोनों रोहिंग्या बताए गए हैं और यूएनएससीआर कार्ड पर देवबंद में रह रहे हैं। उन्हें देर शाम तक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। एनआईए ने नक्सली आपूर्ति चेन मामले में भी गुरुवार को छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तलाशी ली। इस दौरान जांच एजेंसी ने कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।
वहीं आतंकी गठजोड़ मामले में एनआईए ने गुरुवार तड़के झांसी और सहारनपुर के देवबंद में छापेमारी की। झांसी में एनआईए ने एक मुफ्ती के घर छापेमारी कर कई दस्तावेज जब्त किए हैं। इस दौरान जांच टीम की स्थानीय लोगों से झड़प भी हुई।
झांसी में एनआईए और एटीएस की संयुक्त टीम अलीगोल खिड़की सलीम का बाग मोहल्ले में रहने वाले मुफ्ती खालिद नदवी के घर पहुंची। वहां जांच एजेंसी ने मुफ्ती के घर में रखीं हजारों विदेशी किताबों के सम्बंध में जानकारी ली। कुछ किताबें जब्त भी कर लीं। मुफ्ती का मोबाइल, लैपटॉप और बैंक अकाउंट भी खंगाले। पासपोर्ट, वीजा, बैंक अकाउंट और कई किताबों समेत अहम दस्तावेज जब्त किए।
करीब पांच घंटे तलाशी के बाद साढ़े आठ बजे टीम मुफ्ती को लेकर जैसे ही घर से बाहर निकली तो सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। इस दौरान मस्जिद से ऐलान होने के बाद भीड़ बढ़ गई। जांच टीम और समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई। उत्तेजित भीड़ मुफ्ती को छुड़ाकर मस्जिद के अंदर लेकर चली गई। कुछ ही देर में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने भीड़ को हटाया और मुफ्ती खालिद को पकड़कर एसएसपी कार्यालय लाया गया। पुलिस लाइन में देर रात तक उससे पूछताछ की गई। इसके बाद छोड़ दिया गया।