देहरादून। अनीता रावत
देहरादून में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पुलवामा हमले और आतंकी घटनाओं में शहीद जांबाजों के परिजनों से मिले। उन्होंने शहीदों के परिजनों को ढाढ़स बंधाया और इस बात का एहसास भी कराया कि वह उनका दुख समझते हैं। राहुल ने कहा कि आतंकी हमले में उन्होंने भी पिता को खोया है और अपनों को खोने की पीड़ा क्या होती है, इसको वह भली-भांति महसूस कर सकते हैं।
शनिवार दोपहर को परेड ग्राउंड में चुनावी रैली के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष सबसे पहले नेहरू कॉलोनी स्थित शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के घर पहुंचे। इसके बाद वह सीआरपीएफ के एएसआइ शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिजनों से मिले और फिर डंगवाल मार्ग पर शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के परिजनों से मिले। राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें देश के वीरों पर गर्व है और उनके सर्वोच्च बलिदान के बूते ही हम सब सुरक्षित हैं। उन्होंने शहीदों के परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि वह उनके साथ खड़े हैं।