देहरादून। अनीता रावत
गंगा का जलस्तर घटने के बाद रविवार से तीर्थनगरी में एक बार फिर से राफ्टिंग का संचालन शुरू हो गया है। बाहरी प्रांतों से आए पर्यटकों ने गंगा में खूब जमकर राफ्टिंग का आनंद उठाया। इस दौरान गंगाघाटी में सैकड़ों रंग-बिरंगी राफ्टें उतारी गईं। भाजपा सरकार की ओर से राफ्टिंग को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है।
17 अक्तूबर को भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया था। इस वजह से गंगाघाटी में राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया था। करीब एक सप्ताह के बाद फिर से राफ्टिंग शुरू हो गई है। राफ्टिंग के शौकिन पर्यटकों ने रविवार को जमकर राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों में अधिकांश दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ आदि शहरों के रहे।
राफ्टिंग कारोबारी पंकज अग्रवाल, जीतपाल, मुकेश कंसवाल ने बताया कि गंगा का जलस्तर कम होने से राफ्टिंग कारोबार फिर से पटरी पर लौटने लगा है। फिलहाल 500 लोगों ने रविवार को वीकेंड पर राफ्टिंग की। उम्मीद है आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया अधिकांश लोगों को ब्रह्मपुरी प्वाइंट से ही राफ्टिंग कराई जा रही है। पर्यटकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।