कांग्रेस ने बुधवार को राफेल सौदे को लेकर गोवा की भाजपा सरकार के एक मंत्री का ऑडियो जारी किया है। जिसमें पूर्व रक्षामंत्री मनोहर परिकर कथित रूप से कह रहे हैं कि राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं। कांग्रेस के टेप के मामले में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने कहा कि जो टेप कांग्रेस ने जारी किया है उसमें सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मनगढ़ंत तथ्य ला रही है।
कांग्रेस के दावे के बाद गोवा के भाजपा मंत्री विश्वजीत पी राणे का भी बयान आया। उन्होंने कहा कि टेप के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों से भी इनकार कर दिया और कहा कि सीएम मनोहर परिकर ने राफेल सौदे से जुड़ी किसी फाइल या दस्तावेज का कोई संदर्भ नहीं दिया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ऑडियो जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम ने शर्त रखी थी कि अंबानी को ही ठेका मिले। इसकी फाइलें मनोहर परिकर के बेडरूम में हैं। राफेल पर फाइल सामने लाई जाए। सुरजेवाला ने कहा कि राफेल के रहस्य पर जवाब पीएम दें।