क्वेटा।
पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को कहा कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना की चेक पोस्ट को निशाना बनाने वाला आत्मघाती हमलावर अफगानिस्तान से आया था।
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि क्वेटा और ग्वादर विस्फोटों में शामिल दोनों आतंकवादी अफगानिस्तान के थे। उन्होंने कहा कि दोनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने रविवार को पाकिस्तान के क्वेटा में हुए एक आत्मघाती विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। इसमें चार सैनिक मारे गए थे। साथ ही 20 अन्य लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्वेटा में अर्धसैनिक बल की एक चेक पोस्ट पर हुए हमले की निंदा की थी। उन्होंने ट्वीट कर आत्मघाती हमले की निंदा की थी। उन्होंने ट्वीट किया, मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। हमारे सुरक्षा बलों और उनके बलिदान को सलाम करें ताकि हम विदेशी को विफल कर सकें। पाकिस्तान में हिंसा में तेजी आई है, क्योंकि पड़ोसी देश अफगानिस्तान संकट में है।