सोनभद्र में पूर्वांचल नव निर्माण मंच ने सांसद का फूंका पुतला

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के लोकसभा 80 रावर्टसगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल के विवादित बयान के खिलाफ पूर्वांचल नव निर्माण मंच ने रामगढ़ बाजार में जुलूस निकालकर सांसद का पुतला फूंका। उन्होंने सांसद को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की।
इस दौरान मंच के संरक्षक प्रेम नाथ चौबे तथा अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहाकि जब कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा गांधी पर एफआईआर दर्ज किया जा सकता है और पूर्व सांसद रहे नरेंद्र कुशवाहा की संसद सदस्यता बर्खास्त की जा सकती है तो पकौड़ी लाल कोल का अपराध तो समाज को खुलेआम खंडित करने का है। कहा कि पकौड़ी जैसे जनप्रतिनिधि समाज के लिए आत्मघाती हैं । गिरीश पाण्डेय तथा रमाकांत तिवारी ने सोनभद्र पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दर्जनों थानों पर सोनभद्र मे लोगों ने पकौड़ी लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है लेकिन सोनभद्र पुलिस संविधान तथा कानून को ताक पर रखकर सत्ता के इशारे पर एफआईआर करने से बच रही है । नेता द्वय ने कहा भाजपाई सरकार मे पुलिस पर बढ़ते राजनीतिक दबाव के कारण ही आज अपराधी मंच से खुलेआम कानून को चुनौती दे रहे हैं। नेता द्वय ने कहा पकौड़ी लाल कोल ने मंच से विवादित विडियो में विशेष वर्ग को गाली देने तथा डायनामाइट से घर गिराने की बात बोलने के साथ 12 सिपाही, 3 दरोगा और एक सीओ को पूर्व में पीटने की बात भी बोल रहा है। बावजूद इसके लोगों की तहरीर पड़ने के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस तथा सरकार सांसद पर एफआईआर दर्ज करने से बच रही है। कहा पुलिस यदि एफआईआर दर्ज नही करती है तो सांसद पकौड़ी लाल कोल के साथ-साथ अपना दल की मुखिया तथा भाजपा सरकार के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल कर आन्दोलन तथा धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। वही सांसद के सवर्ण विरोधी बयान के खिलाफ लगातार आन्दोलन कर रहे टीम 50 के नेता नितीश चतुर्वेदी तथा अनुराग पाण्डेय ने कहा कि जबतक पकौड़ी लाल कोल की संसद सदस्यता बर्खास्त करके उनपर एफआईआर दर्ज नहीं किया जाता तब तक टीम 50 सर्व समाज के साथ सड़क पर उतरकर आन्दोलन जारी रखेगा। इस मौके पर अभय पटेल, तथा अमरदेव मौर्य, मनोज मिश्रा, विक्की, अनूप शुक्ल, रोहित शुक्ला, जगत कुमार पांडेय, विजय कुमार, रमाकांत दूबे, राजेश पाण्डेय, सतीश दुबे, सुरेश देव, अमित सिंह, महेन्द्र सिंह पटेल, सुभाष चौहान, प्रसन्न पटेल, महेन्द्र देव, अनुराग पंडित, विनोद चौबे, विजय कुमार दूबे, ओमप्रकाश तिवारी, मनीष पांडे, गोपाल चौबे, विजय पाण्डेय, प्रेम नाथ पाण्डेय, जगत देव पाण्डेय ,दामोदर, अजय कुमार पाठक, रिंकू दूबे, मनीष, रोहित, आनंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *