देहरादून। अनीता रावत
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों के साथ ही नागरिकों ने प्रदेश भर में पुतले फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही शहीदों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला। आरएसएस की ओर से देहरादून घंटाघर में दीप जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रृद्धांजलि दी गई। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों को नमन किया। संघ विभाग के प्रचारक सुनील कुमार ने कहा कि देशवासी सेना के साथ हमेशा मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर महानगर कार्यवाह विशाल जिंदल, हिंमाशु, महानगर छात्र प्रमुख अनूप कुमार रहे। वहीं भारतीय अंत्योदय पाार्टी के काार्यकर्ताओं ने भी कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर पवन तलवार, जितेन्द्र तलवार , बलवीर सिंह तलवार आदि रहे।
देहरादून में भाजपा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच के साथ ही नागरिकों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। साथ ही आतंक के खिलाफ केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंक का फन कुचलना ही होगा। तभी देशवासी चैन से रह पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने देश में पाकिस्तान के जयकारे लगाने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर फांसी देने की मांग की है। ऋषिकेश में भी हिंदू संगठनों के साथ नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की मांग की।
पौड़ी और कोटद्वार में भी फूंके पुतले
पौड़ी। भाजपा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच के साथ ही नागरिकों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि जल्द ही निर्णायक फैसला लेना चाहिए। इसके अलावा लैंसडाउन में भी व्यापारियों ने बाजार बंद रखा और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर पर्यटकों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश ध्यानी, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, संजय कन्नौजिया, भुवनेश्वर खंडेलवाल, अजय अग्रवाल आदि रहे।
पोखरी और टिहरी में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद
पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के विरोध में पोखरी चांदनीखाल और किमोठा बाजार बंद रहा। टैक्सी चालकों की हड़ताल के चलते लोगों को पांच किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ रही है। वहीं टिहरी में भी व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका। नारेबाजी करने वालों में अनिल चौहान, सुरजीत सिंह, नरेंद्र डंगवाल, शिवंेद्र रतूड़ी, दिनेश आदि मौजूद रहे। इधर बौराड़ी में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंकवाद की निंदा कर पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस मौके पर मुशरर्फ अली, सकील अहमद, अब्दुल वकार, नफीस खान, जुनैद खान रहे।
सैनिकों के सम्मान में पाबौ बाजार बंद
पाबौ मुख्यालय पर सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले का विरोध किया गया। इस दौरान पाबौ बाजार बंद रहे। श्रृद्धांजलि देने वालों में पैठाणी पाबौ टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राजू लाल, सुमन नेगी, शिशुपाल भंडारी, बलवंत रावत आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।