हल्द्वानी। तल्लीताल डांठ से गांधी प्रतिमा शिफ्ट करने को लेकर लोगों में आक्रोश है। विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गुरुवार शाम को विरोधस्वरूप कैंडल मार्च निकाला। हाथों में पोस्टर लेकर प्रशासन से शहर की ऐतिहासिक विरासतों से छेड़छाड़ न करने की अपील की गई।
शहर के सौंदर्यीकरण और सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने तल्लीताल डांठ के पास दशकों पहले स्थापित गांधी प्रतिमा को हटाने की योजना बनाई है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस भवन को भी तोड़ा जाना है। वहीं, भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र में पार्किंग बनाने की भी योजना है। प्रशासन के इन फैसलों का स्थानीय लोग लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। गुरुवार शाम को तल्लीताल बाजार स्थित साह पुस्तक भंडार के पास दर्जनों लोग पोस्टर-बैनर लेकर एकत्र हुए। यहां नुक्कड़ सभा कर प्रशासन की नीतियों का विरोध किया गया। वक्ताओं ने कहा कि तल्लीताल स्थित पोस्ट ऑफिस भवन 1873 में बना है, जिससे प्रमाणित होता है कि ये एक विरासत है। कहा कि पर्यटन के नाम पर अनियंत्रित नीतियां बनाई जा रहीं हैं, जिससे शहर की धरोहर प्रभावित हो रही है। वक्ताओं ने कहा कि डांठ स्थित गांधी प्रतिमा को हटाकर दूसरी जगह लगाने की योजना बनाई जा रही है। जबकि, प्रतिमा कई दशकों से नैनीताल की शान रही है। इसके बाद लोगों ने तल्लीताल डांठ स्थित गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला।