आरा। टीएलआई
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही मौत पर मौन नीतीश सरकार के खिलाफ राष्ट्रवादी जनसंघ ने मोर्चा खोलने का ऐलान किया। प्रदेश सरकार के खिलाफ राष्ट्रवादी जनसंघ आरा में 27 जून को विरोध मार्च निकालेगी। संघ ने सरकार ने तत्काल चमकी बुखार से पीड़ित लोगों को मुआवजा देने और इस बीमारी के फैलने से रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने की भी मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राष्ट्रवादी जनसंघ की बैठक आर में मां रुक्मिनी ऑटो वर्ल्ड स्थित रेस्ट हाउस में हुई। बैठक मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में वक्ताओं ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता चमकी बुखार से त्रास्त है और सरकार को इसकी चिंता नहीं है। यही नहीं बैठक में किसानों की स्थिति पर भी चर्चा की गई। बैठक में एक प्रस्ताव पास कर मुजफ्फरपुर कांड के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ 27 जून को विरोध मार्च निकालने का फैसला किया गया।
इसके अलावा राष्ट्रवादी जनसंघ के कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। किसानों के हितों के लिए काम करने वाले कमलेश सिंह को बिहार प्रदेश सचिव किसान प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया। साथ ही राजीव सिंह को मीडिया प्रभारीभोजपुर मनोनीत किया गया। इसके अलावा विजय शंकर सिंह को सचिव व्यवसायिक प्रकोष्ठ भोजपुर, दिलीप मिश्रा को नगर महामंत्री आरा, संदीप उपाध्याय को काशी हिंदू विश्वविद्यालय का प्रचारक बनाया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने सभी नए मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ईं रंजन कुमार तिवारी, राष्ट्रीय सचिव कुश सिंह परमार, जिला सचिव भोजपुर कुमार शारदिंदु श्रीवास्तव, जिला संयोजक देवेन्द्र पाण्डेय, जिला समन्वयक एवं प्रचारक मुन्ना चंद्रवंशी, जिला उप सचिव वीरेंद्र पाठक, युवा अध्यक्ष भोजपुर आनंद कुमार, जिला युवा महामंत्री सुजीत कुमार उपाध्याय, चंद्रवंशी तिवारी एवं मुन्ना कुमार प्रखंड मंत्री उदवंतनगर, विजय शंकर उपाध्याय, कमलेश सिंह, विजय शंकर सिंह, संदीप उपाध्याय, राजीव सिंह, दिलीप मिश्रा मौजूद थे।