देहरादून। अनीता रावत
अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा मधुसूदन की क्लेमेंट टाउन में स्थित प्रॉपर्टी विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। इसमें तीसरे पक्ष ने न्यायालय में मुकदमा खारिज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इस तीसरे पक्ष में ताहिरा के अधिवक्ता मनोज शैली ने दाखिल की प्रार्थना पत्र में मुकदमा खारिज करने की मांग की है, हालांकि अभी सिविल कोर्ट डिवीजन ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। अधिवक्ता और ताहिरा ने उम्मीद जताई है कि मुकदमा खारिज होने का पर्याप्त आधार उनके पास है। जानकारी के अनुसार अभिनेत्री अमृता सिंह के ननिहाल की एक संपत्ति क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में है। यह संपत्ति पर उनके मामा मधुसूदन की है। 19 जनवरी को मधुसूदन की मृत्यु हो गई। इस संपत्ति पर अमृता सिंह उनकी मौसी ताहिरा ने अपना हक जताते हुए सिविल कोर्ट और जिला अधिकारी न्यायालय में अपील दायर की थी। वहीं इस संपत्ति के चौकीदार ने इसे बेचने की आशंका जताते हुए पुलिस शिकायत की थी। हालांकि इस मामले को कोर्ट में होना बताकर पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिए थे। इस मामले में मनोज सैनी ने ताहिरा की ओर से सिविल कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र पर कहा कि दूसरा पक्ष जीवित ना होने के कारण इसे खारिज कर दिया जाए। शैली के अनुसार इस मुकदमा को खारिज करने के लिए उनके पास पर्याप्त आधार हैं। इस कारण उन्होंने जताई है कि यह मुकदमा खारिज हो सकता है।