देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड के सभी जिलों में पुलवामा कांड के खिलाफ गुस्सा नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को जांच श्रद्धांजलि दी वहीं पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ जमकर गुस्से का इजहार किया । पौड़ी के ब्लॉक बीरोंखाल बाजार में भी व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही शहीद जवानों की श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला पंचायत सदस्य यशपाल पटवाल ने कहा कि पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का हमारे सैनिक मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना से देशभर में उबाल है और वीर शहीद जवानों के परिजनों के साथ देश हमेशा खड़ा रहेगा। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए। व्यापारियों ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकी समूह को तैयार कर भारत के खिलाफ़ कायाराना हमले की साजिश रच रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में जयदेव नेगी, ब्रजमोहन सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल सिंह के साथ ही ग्राम डुमैला मल्ला, डुमैला तल्ला, रगड़ीगाढ़, नाकुरी समेत कई गांवों के लोग शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि देश के खिलाफ ऐसी आतंकी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।