देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड में कांग्रेस कई बड़े दिग्गजों को चुनाव प्रचार के लिए ला सकती हैं। इसके लिए कांग्रेस ने प्रचार की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। कांग्रेस पदाधिकारियों के अनुसार प्रियंका गांधी तराई से लेकर भाबर (हल्द्वानी) तक रोड शो कर सकती हैं। इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री को भी प्रचार के लिए तराई बुलाया जा सकता है। पिछले सप्ताह दिल्ली और देहरादून में हुई बैठक में प्रदेश के नेताओं ने प्रियंका का रोड शो कराने की बात कही, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को बुलाने की भी योजना है। तराई में तीनों नेताओं के अलग-अलग कार्यक्रम रखे जाएंगे। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के भीतर यूपी में गठबंधन को लेकर कवायद चल रही है। गठबंधन होने की स्थिति में तो प्रियंका का आना मुमकिन हो सकता है। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने बताया कि प्रदेश स्तर से हाईकमान को प्रियंका गांधी के रोड शो समेत अन्य नेताओं को प्रचार के लिए आग्रह किया जाएगा।