स्वस्थ्य शैक्षणिक वातावरण बनाना है प्राथमिकता: प्रो0 आभा शर्मा

उत्तराखंड लाइव नैनीताल

सूबे के एकमात्र राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में नई प्राचार्य के रूप में प्रो0 आभा शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। महाविद्यालय पहुंचने पर प्रभारी प्राचार्य प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ दे कर नई प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा का स्वागत किया। प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा ने महाविद्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम शौर्य दीवार पर जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात उन्होंने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं का सर्वांगीण विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के साथ ही अनुशासन व छात्राओं को शोध और नवीन विचारों के लिए प्रोत्साहित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों को बढ़ावा देना जैसे खेल, कलात्मक और नवाचारी गतिविधियां, संस्कृति, और सामाजिक सेवाओं जैसे क्षेत्रों में छात्राओं की प्रतिभा को निखारना और छात्राओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर ध्यान देना, काउंसलिंग सेवाएं उपलब्ध कराना और तनाव मुक्त वातावरण बनाना ताकि छात्राओ की शिक्षा के प्रति ग्रहण्यता को बढ़ाया जा सके। शोध और प्रकाशन को प्रोत्साहित करना। प्रो0 आभा शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के पास उपलब्ध संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग एवं बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे इसमें पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं, और कक्षाओं को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना, इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल संसाधनों को बढ़ावा देना मुख्य है। महिला सशक्तिकरण लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करना। छात्राओं के लिए करियर मार्गदर्शन और नेतृत्व विकास कार्यक्रम आयोजित करना भी उनकी प्राथमिकता में है। शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच काम के माहौल को सकारात्मक बनाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे ताकि महाविद्यालय में एक व्यवस्थित शैक्षणिक वातावरण बना रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *