हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को
इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. आभा शर्मा ने शनिवार को सम्मानित किया।
इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने छात्राओं को सम्मानित करने के बाद कहा कि स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय से अंग्रेज़ी की छात्रा दर्शिता साह, हिंदी की नेहा, विज्ञान संकाय से भौतिक विज्ञान की छात्रा आशा तथा स्नातक स्तर पर कला संकाय से नित्या पांडे ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
प्राचार्य प्रोफेसर आभा शर्मा ने बताया कि महिला महाविद्यालय पूरे उत्तराखंड का एकमात्र राजकीय महिला महाविद्यालय है जो अपने अनुशासन एवं उत्तम शिक्षण कार्य के लिए जाना जाता है। यहां की छात्राओ की शिक्षण के अतिरिक्त अन्य सांस्कृतिक, सामाजिक और पर्यावरणीय गतिविधियों में निरंतर प्रतिभागिता रहती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव, अंग्रेज़ी विभाग प्रभारी डॉ0 विभा पांडेय, हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ0 नीता साह, भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ0 हेमलता धर्मसत्तू सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।