नई दिल्ली। नीलू सिंह
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों से सिर्फ छीना है, दिया कुछ नहीं। कांग्रेस अध्यक्ष ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) के अपने वादे से भाजपा के पस्त होने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर अर्थव्यवस्था में फिर से नई जान फूंकी जाएगी, जिसे मौजूदा सरकार ने बेहाल कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि न्याय योजना का एक मकसद देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब लोगों को साल में 72 हजार रुपये देना है और दूसरा मकसद बदहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने पिछले पांच वर्षों में नोटबंदी जैसी विफल नीतियों और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) के खराब क्रियान्वयन से अर्थव्यवस्था को बदहाल कर दिया। असंगठित क्षेत्र इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, इस योजना का नाम ‘न्याय’ रखे जाने का एक कारण है। हमने इसका नाम ‘न्याय’ क्यों चुना? क्योंकि नरेंद्र मोदी ने पांच वर्षों में गरीबों से सिर्फ और सिर्फ छीना, उन्हें कुछ नहीं दिया।राहुल ने कहा अगर नरेंद्र मोदी 15 लोगों को साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये देते हैं तो उसे लोकलुभावन नहीं माना जाता। तो फिर गरीबों को फायदा पहुंचाने के मकसद से तैयार ‘न्याय’ योजना को इस नजरिए से क्यों देखा जाना चाहिए।