नई दिल्ली। नीलू सिंह
फ्रांस में सुरक्षा विषयों पर शोध करने वाले एक एथिकल हैकर ने सोमवार को दावा किया कि ‘नरेंद्र मोदी डॉट इन’ वेबसाइट सुरक्षित नहीं है। इसके बाद हैकर ने ही कहा कि इस वेबसाइट का संचालन करने वाली टीम ने उनसे संपर्क किया है और अब उसे अधिक सुरक्षित बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ट्विटर पर इलियट एंडरसन नाम लिखने वाले यूजर रॉबर्ट बेपटिस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट अपलोड करके लिखा- ‘किसी अनजान व्यक्ति ने इस वेबसाइट पर मेरा नाम लिखकर चौंकाने वाला काम किया है। यह अनजान व्यक्ति वेबसाइट के डाटाबेस तक आसानी से पहुंच सकता है। अगर इस वेबसाइट की टीम चाहे तो मुझसे संपर्क करके जल्द उसे सुरक्षित बना सकते हैं।’ हालांकि, कुछ ही समय बाद एंडरसन ने ट्वीटर पर फिर लिखा कि उक्त वेबसाइट की टीम उनसे संपर्क में है और वे वेबसाइट को अधिक सुरक्षित बनाने में जुट गए हैं।
इलियट एंडरसन वही हैं, जिन्होंने भारतीय ‘आधार’ नंबरों की गोपनीयता और उनके डाटाबेस के सुरक्षित नहीं होने का दावा किया था। उनके इतना कहने के बाद ही आधार से जुड़ी विशेषज्ञों की टीम ने दावा किया था कि उनके सर्वर और डाटाबेस पूरी तरह सुरक्षित हैं।