देहरादून । अनीता रावत
देहरादून में ऐतिहासिक झंडे जी मेले को लेकर गिलाफ सिलाई का काम शुरु हो गया है। इसके अलावा देश भर से संगतों का जुटना भी शुरु हो गया है। दरबार साहिब प्रबधंक और मेला प्रभारी कैलाश चंद्र जुयाल ने बताया कि 25 मार्च को झंडे जी के आरोहण के लिए गिलाफ सिलने का काम शुरु हो गया है।
इस दौरान सेवादार अपनी-अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए सनील के गिलाफ सिलवाएंगे। ऐतिहासिक मेले को लेकर अब तक हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान,पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से श्रद्धालु दून पहुंच चुके है। उन्होंने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार काफी संख्या में संगतों की जुटने की संभावना है। वहीं शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दरबार साहिब पहुंचे, जहां ढोल-नगाडों की थाप पर स्वागत किया गया। इधर, झंडे जी मेले को लेकर दून पहुंची संगते 24 मार्च को दरबार साहिब झंडा परिसर में श्री महाराज जी के समक्ष मत्था टेकते है।
इस मौके पर दरबार साहिब महाराज की ओर से पूर्वी संगत के मसंदो को पगड़ी, प्रसाद के साथ ही तावीज देकर आशीर्वाद प्रदान किया जाएगा।