देहरादून। अनीता रावत
चौरासी कुटिया में बनी नवग्रह वाटिका के बाद अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हर्बल गार्डन भी तैयार होने जा रहा हैं। साथ ही पर्यटकों की आवाजाही के लिए नेचर ट्रैक भी बनाया गया हैं। इस ट्रैक पर चलकर पर्यटक चौरासी कुटिया का दीदार कर सकेंगे।
चौरासी कुटिया में इन दिनों पर्यटकों को आकर्षित करने वाले हर्बल गार्डन को तैयार किया जा रहा है। इससे पूर्व चौरासी कुटिया में नवग्रह वाटिका भी तैयार की गई थी, जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पर्यटकों के विचरण के लिए परिसर में नेचर ट्रैक भी तैयार किया गया हैं। हर्बल गार्डन में कई तरीके के औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं। इनमें कपूर, बड़ी इलाइची, सर्पगन्धा , एलोवेरा, अश्वगंधा, सतावर , अजवाइन, लैमन ट्री, रुद्राक्ष, अपामार्ग , शमी, तुलसी, जंगली तुलसी, भरेड़ा, आवंला आदि शामिल हैं। औषधीय पौधों को आकर्षण के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों की औषधीय जानकारी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। गोहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने बताया कि चौरासी कुटिया में आने वाले पर्यटकों के लिए रेंज प्रशासन बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा हैं। पूर्व में रेंज प्रशासन की ओर से नवग्रह वाटिका बनाई गई और वर्तमान में हर्बल गार्डन का निर्माण किया जा रहा हैं, साथ ही पर्यटकों के बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परिसर में विचरण करने के लिए पर्यटकों के लिए नेचर ट्रैक भी बनाया गया है।