प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा के टेंशन से मुक्त रहने का दिया मंत्र : प्राचार्य वर्मा

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

वाराणसी। दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत की। पीएम के इस कार्यक्रम को केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में लाइव प्रसारण किया गया। प्राचार्य डा. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा के टेंशन से मुक्त रहने का मंत्र दिया है। पीएम ने कहा कि विद्यार्थी खुद को ही अपना प्रतिद्वंद्वी मानें।


पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में परीक्षा पर चर्चा के तहत ‘पीपीसी 2024’ के लाइव प्रसारण हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए संदेश को कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने देखा और सुना। स्कूल प्राचार्य डा. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों जैसे टेलीविजन, कंप्यूटर, इंटरएक्टिव पैनल, ई कक्षा इत्यादि के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को ‘पीपीसी 2024’ का लाइव प्रसारण दिखाया गया। परीक्षा के दौरान छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने के उद्देश्य से पीएम ने अभिभावकों को सलाह दी कि वह अपने बच्चे के रिपोर्ट कार्ड को अपना विजिटिंग कार्ड न मानें। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों को खुद से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, दूसरों से नहीं। प्राचार्य ने बताया कि पीएम का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को निर्भीक होकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित करता है। सोमवार को पीपीसी 2024 में प्रधानमंत्री ने बहुत सारे विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान बहुत ही व्यवहारिक रूप से बताया। उन्होंने बताया कि पीएम के संदेशा का लाभ छात्रों को मिलेगा। इस दौरान शिक्षक गिरीश भट, हरिशंकर यादव, वीपी गुप्ता, केएन तिवारी, व अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *