देहरादून। अनीता रावत
राज्य में जल विद्युत परियोजनाओं से आपूर्ति घटने के बाद बिजली की किल्लत बढ़ गई है बुधवार को जल विद्युत परियोजनाओं से अचानक उत्पादन कम हो गया इसके चलते प्रदेश में बिजली संकट गहरा गया है।
यूपीसीएल मानकर चल रहा है कि ऐसे में बिजली खरीदने के लिए मात्र 1700000 मिनट की जरूरत है मगर जल विद्युत परियोजनाओं से आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है जिससे 300000 मिनट की यू पी ए सी एल को कमी पड़ रही है इसके चलते ग्रामीण इलाकों में डेढ़ घंटे और उद्योगों में भी डेट घंटे की कटौती बुधवार को की गई है।
वही यूपीसीएल बिजली के लिए इंतजाम करने में जुटा हुआ है बिजली आधारित काम उद्योग धंधे भी बिजली संकट से प्रभावित हो सकते हैं वही पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे प्रदेश के सामने बिजली और अधिक परेशानियां खड़ी कर सकता है हालांकि प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन और गैस आधारित पावर प्लांट क्यों से भी संपर्क कर बिजली उत्पादन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं प्रदेश सरकार के मंत्रियों का कहना है कि प्रदेश में बिजली का संकट पैदा नहीं होने दिया जाएगा।