वाशिंगटन।
पुलवामा आतंकी हमले और भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी शिविरों पर हवाई हमला करने के बाद दोनों देशों में उपजे तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बातचीत की।
माना जा रहा है कि पोम्पिओ और बोल्टन के साथ डोभाल ने बुधवार को टेलीफोन पर क्षेत्र की मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा की। अमेरिकी विदेश मंत्री के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि टेलीफोन पर हुई बातचीत का कोई और विवरण उपलब्ध नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने इससे पहले 15 फरवरी को डोभाल से बात की थी और इस दौरान पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के तहत उसकी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिये जवाबदेह बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी। बोल्टन ने सीमापार आतंकवाद के खिलाफ भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाने के लिए हर संभव सहायता की पेशकश की थी।