देहरादून में फिर बढ़ा प्रदूषण, एक्यूआई फिर 300 के करीब पहुंचा

उत्तराखंड लाइव देहरादून राष्ट्रीय

देहरादून। दून की आबोहवा लगातार पांचवें दिन खराब श्रेणी में दर्ज की गई। बुधवार को दून का एक्यूआई फिर 291 पहुंच गया। 300 पहुंचने पर यह बेहद खराब श्रेणी में पहुंच जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कूड़ा जलाने, कमजोर हवाओं से धूल के कण वातावरण में जमा होने, बारिश न होने के कारण दून की आबोहवा बिगड़ी हुई है। आसपास के प्रदेशों में जल रही पराली का धुआं भी यहां का एक्यूआई बढ़ा रहा है।
इस तरह का प्रदूषण दून में पहली बार देखने को मिल रहा है, जिससे पर्यावरण प्रेमी चिंतित है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक दून में एक्यूआई 291, काशीपुर में 140 एवं ऋषिकेश में 147 दर्ज किया गया। आबोहवा में धुंध और धुएं का गुबार बरकरार रहने से लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते के मुताबिक हवाएं कमजोर हैं। बारिश नहीं हुई है, इसीलिए धूल एवं धुएं के कण वातावरण में जमे हैं। पराली का धुआं भी सेटेलाइट इमेज में दिख रहा है। यह भी एक्यूआई प्रभावित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *