सोनभद्र (बभनी)। चंद्रशेखर पाण्डेय
यूपी के सोनभद्र सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के शीशटोला और आसनडीह मार्ग से बालू का ओवरलोड़ परिवहन धडल्ले से हो रहा है। यही नही इस बीच पुलिस का गाडी पकड़ना और छोडना भी चर्चा का विषय है। शुक्रवार को दो बालू लदी ट्रको को पुलिस ने पकड कर सीज कर दिया।
छत्तीसगढ़ से बालू ओवरलोडिंग रूकने का नाम नही ले रहा है।पुलिस और ग्रामीण के रोकने के बावजुद बिचौलियों की मदद से ओवर लोड़ बालू की गाडियों को पार कराया जा रहा है। शुक्रवार को बभनी पुलिस ने बालू लदे दो ट्रको को पकड कर खनन को सूचित किया है। छत्तीसगढ़ के शीशटोला से बालू ओवरलोडिंग मे जिला प्रशासन की चुप्पी के कारण कारोबारियों के हौसले बुलन्द है। बताया जा रहा है बभनी थाना पार कराने के नाम पर 2000 रूपये की वसूली होती है नही तो ट्रको को रास्ते मे खडा करा दिया जाता है। भाजयुमो पुर्व मण्डल अध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर लापरवाही व अनदेखी का आरोप लगाया है। बावजूद ओवर लोड ट्रको पर अंकुश नही लग रहा है। रात आठ बजे से सुबह के आठ बजे तक ओवरलोड वाहनो को मानो हरी झण्डी है। काफिला बनाकर लोग ट्रको को पार करा रहे है। मामले के बावत प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार सिह ने बताया कि पकडे गये ट्रको पर कार्यवाही की जा रही है।