हल्द्वानी। अनीता रावत
मुनस्यारी-मिलम निर्माणाधीन सड़क पर एक पोकलैंड पहाड़ी दरकने से गोरी नदी में समा गई। घटना में पोकलैंड ऑपरेटर लापता हो गया। सूचना के बाद राजस्व और आईटीबीपी की टीम घटनास्थल को रवाना हो गयी है।
मंगलवार को मुनस्यारी-मिलम सड़क पर हाइड्रो कंपनी की पोकलैंड सड़क निर्माण के दौरान मलबा हटा रही थी। इसी बीच नीचे की तरफ भूस्खलन हुआ और पोकलैंड 100 मीटर नीचे गोरी नदी में गिर गई। इस घटना में पोकलैंड ऑपरेटर ऊखीमठ गढ़वाल निवासी गिरीश कुमार (28) पुत्र शिवराम लापता हो गया। कंपनी के कर्मचारियों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी। सूचना के बाद नायब तहसीलदार भुवन लाल वर्मा के नेतृत्व में राजस्व और आईटीबीपी की टीम मौके पर रवाना हुई। देर शाम तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद भी ऑपरेटर का कोई सुराग नहीं लग सका। बताया जा रहा है कि घटना के समय दूसरा ऑपरेटर भी पोकलैंड में था, जिसने कूदकर अपनी जान बचाई। दो वर्ष पूर्व इसी पोकलैंड को ले जा रहे ट्राले के भार से सेनरगाड़ का वैली ब्रिज टूट गया था। जिसमें ट्राला पोकलैंड सहित नदी में गिर गया था।