देहरादून। अनीता रावत
पीएनबी के सीनियर मैनेजर राजकुमार को सीबीआई ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पांच लाख रुपये के मुद्रा ऋण को पास कराने के लिए उसने यह रकम पीड़ित से मांगी थी। आरोपी से पूछताछ के बाद सीबीआई ने उसके घर और अन्य जगहों पर छापेमारी की, जहां से कई दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।
देहरादून के चंद्रबनी निवासी कुणाल शर्मा का भुड्डी गांव में कारोबार है। कारोबारी ने पीएनबी की शाखा से पांच लाख रुपये के मुद्रा ऋण के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सीनियर बैंक मैनेजर ऋण पास करने में अड़चने लगाने लगा।
कुछ दिन पहले कुणाल ने जब ऋण को बिजनेस के लिए जरूरी बताया तो सीनियर मैनेजर ने कहा कि जल्दी ऋण पास कराना है तो पचास हजार देने होंगे। हालांकि, बाद में चालीस हजार में सौदा तय हो गया। शुक्रवार को कुणाल ने सीबीआई से मामले की शिकायत की। सीबीआई के एसपी अखिल कौशिक ने बताया कि जांच में मामला सही पाया गया।
टीम ने सीनियर बैंक मैनेजर राजकुमार निवासी आर्यनगर को चालीस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। बाद में सीबीआई ने आरोपी के आर्यनगर स्थित घर पर भी छापा मारा, जहां से कई अहम दस्तावेज सीबीआई के हाथ लगे। आरोपी को विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा। टीम में इंस्पेक्टर सुनित शर्मा, नवनीत मिश्र, सुनिल लखेड़ा आदि शामिल थे।