फ़्रांस में 14वें इंडिया-फ्रांस CEO फोरम को किया संबोधित
- प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया
- तकनीक, नवाचार और सतत विकास लक्ष्यों पर भारत-फ्रांस साझेदारी को बढ़ाने पर ज़ोर
- 120 नए एयरपोर्ट खोलने की योजना, निवेश के लिए सुनहरा अवसर
पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के उद्योग जगत को भारत में निवेश करने का निमंत्रण दिया है। पेरिस में आयोजित AI Action Summit 2025 के दूसरे दिन बुधवार को उन्होंने 14वें इंडिया-फ्रांस CEO फोरम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति वैश्विक उद्योगों के लिए सुनहरा अवसर है, और इस समय भारत में निवेश करने का सबसे सही वक्त है।
भारत में निवेश के लिए ऐतिहासिक अवसर
पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़े आर्थिक सुधार कर रहा है। बीमा क्षेत्र में 100% FDI को मंजूरी दी गई है, परमाणु ऊर्जा में निजी कंपनियों की भागीदारी बढ़ रही है और बुनियादी ढांचे में निवेश को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि भारत 120 नए एयरपोर्ट खोलने की तैयारी कर रहा है, जिससे विदेशी कंपनियों के लिए जबरदस्त संभावनाएं हैं।
गूगल CEO सुंदर पिचाई से मुलाकात
AI Action Summit के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गूगल के CEO सुंदर पिचाई से भी मुलाकात की। इस दौरान भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग और डिजिटल परिवर्तन पर विस्तृत चर्चा हुई। पिचाई ने कहा कि गूगल भारत के डिजिटल विस्तार में भागीदार बना रहेगा और भारत में AI के जरिए ‘अतुल्य अवसरों’ का निर्माण किया जाएगा।
भारत-फ्रांस साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने की योजना
भारत और फ्रांस की साझेदारी को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी ने फ्रांस की कंपनियों को विशेष रूप से विमानन, टेक्नोलॉजी और एनर्जी सेक्टर में निवेश करने की अपील की। उन्होंने कहा, “जो भी भारत में निवेश करेगा, उसे विकास की असीमित संभावनाएं मिलेंगी।”
सोर्सेज (Sources):
- AI Action Summit 2025 – Official Reports
- Google Press Release on Sundar Pichai & PM Modi Meeting
- Indian Government Investment Reports 2025
टैग (Meta Tags for SEO & Social Media)
- #PMModi
- #IndiaFranceRelations
- #InvestInIndia
- #AIActionSummit
- #SundarPichai
- #EconomicGrowth
- #FDIIndia
- #DigitalIndia
- #ModiFranceVisit