लखनऊ। सीमा तिवारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम मोदी ने एक करोड़ किसानों को पहली किस्त जारी कर दी। इसके तहत लाभान्वित किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए पहुंच गए। रविवार को नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत गोरखपुर से करते हुए इसको किसानों के लिए अबतक की सबसे बड़ी योजना बताया। पीएम ने यह भी कहा कि 15 लाख सोलर पंप किसानों को देंगे। इससे सिंचाई में बिजली और डीजल का पैसा बचेगा। इतना ही नहीं इनमें से 10 हजार सोलर पंपों को बिजली ग्रिड से जोड़ा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोरखपुर से ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से अब बिचोलियों की दाल नहीं गलेगी। इस योजना को किसानों के हित में देश की अब तक की सबसे बड़ी योजना बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसमें भी कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। कई राज्यों की सरकारों ने अभी तक किसानों की सूची नहीं भेजी है। किसानों के साथ राजनीति करने वालों को श्राप लगेगा। किसानों की बददुआ उन्हें बर्बाद कर देगी। पीएम ने मंच से 2-2 हजार रुपये की पहली किस्त देश के 1.01 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर भी की। इस मैके पर गोरखपुर समेत पूरे यूपी को 10 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी। जय जवान जय किसान के नारे से भाषण शुरू कर पीएम मोदी करीब 56 मिनट तक बोले और उनके भाषण में किसान ही फोकस में रहे। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ धोखा बताया। पीएम ने कहा कि यूपीए सरकार में कर्जमाफी का लाभ पाने वालों में 35 लाख से ज्यादा ऐसे लोग थे जिनका खेती-किसानी से कोई नाता नहीं था। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के सिपहसालारों ने इसका खूब फायदा उठाया। अब फिर कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ राजनीति की जा रही है। इससे उन्हें किसानों का श्राप मिलेगा। किसानों की बददुआ उन्हें बर्बाद कर देगी। पीएम मोदी ने कहा कि अब वो दिन लद गया जब केंद्र की ओर से दिया गया एक रुपया किसानों तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा ही रह जाता था। बाकी 85 पैसे बिचौलिए खा जाते थे। हमने किसान सम्मान निधि की पूरी रकम पहुंचाने किसानों तक पहुंचाने के लिए फूलप्रूफ व्यवस्था की है। अब बिचौलियों की दाल नहीं गलेगी। पैसा सीधे किसान के खाते में पहुंचेगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और सपा, बसपा व अन्य मिलावटी दल किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। यूपीए सरकार ने 10 साल में 52 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया था। जबकि हमने हर साल किसानों के खाते में 75 हजार करोड़ पहुंचाने के इंतजाम कर दिए हैं। 10 साल की यह रकम 7.5 लाख करोड़ रुपये है। ये कांग्रेस वाले, ये सारे महामिलावटी लोग ऐसे ही हैं। कांग्रेस हो, सपा हो, बसपा हो, इनके चेले चपाटे हों, इन्हें 10 साल में एक बार किसान याद आता है चुनाव के समय में। फिर कर्जमाफी का बुखार चढ़ता है। रेवड़ी बांटकर वोट लेते हैं। किसानों की सेवा क्या होती है, यह मोदी दिखा देगा। किसानों का हित सोचने वाली सरकार ही नामुमकिन को मुमकिन कर सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना में पूरा पैसा केंद्र सरकार दे रही है। इसमें राज्य सरकारों को एक भी पैसा नहीं देना है। राज्य सरकारों के जिम्मे ईमानदारी से पात्र किसानों की लिस्ट बनाकर केंद्र को भेजने का ही काम है। किसानों की सूची भेजने के मामले में उन्होंने यूपी, बिहार और हरियाणा समेत 21 राज्यों की सरकारों की तारीफ की तो गैर भाजपाई सरकारों को निशाने पर लिया। पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने किसानों का आह्वान किया किसानों की सूची भेजने के लिए आपलोग दबाव बनाएं।