रामनगर।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के भ्रमण पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाखरों रेंज में टाइगर सफारी और ढेला रेंज में वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर बनाने की घोषणा की।
गुरुवार को मोदी ने ढिकाला रेंज के खिनानौली गेस्ट हाउस में पार्क डायरेक्टर राहुल और डिप्टी डायरेक्टर चंद्रशेखर के साथ बैठक की। उन्होंने कॉर्बेट पार्क में बाघों के संरक्षण और उनकी सुरक्षा के बारे में अधिकारियों से सवाल पूछे। साथ ही पर्यटकों के भ्रमण पर आने वाली समस्याओं के बारे में जाना। पीएम ने कहा कि कॉर्बेट पार्क देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखता है। यहां आने वाले पर्यटकों को मायूस होकर नहीं लौटना पड़े ऐसी पार्क के अंदर व्यवस्थाएं होनी चाहिए। पार्क डायरेक्टर के सवाल पर उन्होंने पाखरों रेंज में टाइगर सफारी कराने व ढेला रेंज में रेस्क्यू सेंटर बनाने की घोषणा की। कहा कॉर्बेट के लिये सरकार जल्द नयी योजना शुरू करने जा रही है। जिसके लिये केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से वार्ता चल रही है। इस मौके पर पीसीसीएफ मोनिष मल्लिक भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की। जिसमें कॉर्बेट व उससे सटे वन प्रभागों के बारे में वार्ता की गयी। डायरेक्टर राहुल ने बताया पीएम मोदी ने कॉर्बेट पार्क की व्यवस्थाओं पर खुशी जताई।