लखनऊ । प्रिया सिंह
आम चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देश के किसानों को सबसे बड़ा तोहफा दिया गोरखपुर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों के लिए सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। इस मौके पर एक करोड़ किसानों के बैंक खाते में दो ₹2000 भेजे गए। इसके अलावा विभिन्न विकास योजना का लोकार्पण, शिलान्यास किया। फर्टिलाइजर मैदान में मंच से पीएम मोदी भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन के खुले सत्र को संबोधित करेंगे।गोरखपुर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने एक करोड एक लाख छह हजार आठ सौ अस्सी किसानों के खाते में सम्मान निधि की पहली किस्त के रूप में 2000 रुपये डिजिटली हस्तांतरित किए। योगी आदित्यनाथ ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 55 महीने का कार्यकाल 55 वर्ष की सरकारों पर भारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काम करने का तरीका नेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी से सीखना होगा। इन्होंने जो कहा वह करके दिखाया है। काम कैसे होना चाहिए यह कोई मोदी सरकार से सीखे। मोदी सरकार ने हर तबके लिए कुछ न कुछ दिया है।