हल्द्वानी। अनीता रावत
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने सदियों पहले उत्तराखंड में चार धामों की स्थापना के साथ ही देश को एकता के सूत्र में पिरोने के काम किया था। वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पहल को आगे बढ़ा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए जिले में जागेश्वर धाम को तय किया गया था।
इससे पहले केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को जागेश्वर धाम पहुंचकर जलाभिषेक किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में आदि गुरु की मूर्ति के अनावरण अवसर पर पीएम मोदी ने आध्यात्मिक संदेश दिया है। यह संदेश नई पीढ़ी तक हमारी गौरवशाली अतीत की जानकारी देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। यहीं नहीं अभिभावक भी अपने बच्चों तक यह बात पहुंचाएंगे। भट्ट ने कहा कि उस दौर में केदारनाथ धाम पहुंचना अत्यंत दुष्कर था लेकिन दक्षिण भारत से आकर धर्म के ध्वजवाहक आदि गुरु शंकराचार्य ने इस तपोभूमि के महत्व को पूरे विश्व के समक्ष रखा।