हल्द्वानी। अनीता रावत
भारतीय जनता पार्टी ने नैनीताल जिले में चुनावी सभाओं का आगाज कर दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने शुक्रवार को ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं-बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में चुनावी सभाएं कीं। सीएम रावत ने कहा कि भाजपा ने 55 माह में वे काम किए, जो कांग्रेस और अन्य दल 55 साल में नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक साल में उज्ज्वला योजना से 13 करोड़ लोगों को रसोई गैस कनेक्शन दिए और प्रदेश में पर्यटन युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करा रहा है। सीएम ने प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए कहा कि वह चुनाव जीतने पर नैनीताल लोकसभा सीट के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि पहाड़ वीर सैनिकों का क्षेत्र है। मोदी सरकार ने सेना को छूट देकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है। भट्ट ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो आम कार्यकर्ता को ऐसा दायित्व देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य दल मोदी हटाने का एकमात्र लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, क्योंकि पीएम ने इनकी मुफ्त की दुकानदारी को खत्म कर दी है।