महिला कॉलेज हल्द्वानी में गंगा संरक्षण पर मंथन

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी, गौरव जोशी: महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में मंलगवार को गंगा संरक्षण पर मंथन किया गया। नमामि गंगे इकाई की ओर से गंगा संरक्षण एवं उसकी महत्ता पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने गंगा के महत्व, स्वच्छता और संरक्षण पर जोर दिया। इस दौरान इस उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से शिशु मंदिर, कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गंगा नदी के महत्व, उसकी स्वच्छता, एवं संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना था।
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता एवं विचारों को प्रस्तुत किया। निर्णायक मण्डल द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर ऋषभ जयसवाल ने प्रथम स्थान, आकाश ने द्वितीय स्थान तथा तनुश्री चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के तहत एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता आचार्य अनुज गंगवार ने की। उन्होंने नमामि गंगे योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए गंगा नदी के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी बताया कि गंगा न केवल भारत की एक महत्वपूर्ण नदी है, बल्कि लाखों लोगों की आजीविका का आधार भी है, इसलिए इसके संरक्षण हेतु सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने इस राष्ट्रीय अभियान में सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों की सहभागिता के बिना गंगा को स्वच्छ एवं अविरल बनाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं जल स्वच्छता के प्रति युवा पीढ़ी में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस जागरूकता अभियान में सक्रिय योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया एवं भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों को जारी रखने की अपील की।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में सुनीता पंत, बीना मेहता वरिष्ठ शिक्षाविद शामिल रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी को सफलतापूर्वक संपन्न करने में विशेष भूमिका निभाई।प्रतियोगिता के उपरांत सभी उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अतिथियों को गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि वे जल संरक्षण, गंगा नदी की स्वच्छता एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे।
इस सफल आयोजन के लिए महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई ने विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर आचार्य महेश, सोना, डॉ0 गीता पंत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *