हल्द्वानी। अनीता रावत
नैनीताल में कंप्यूटर एजुकेशन घोटाले में आरोपी कपिल अद्वैत उर्फ पायलट बाबा को सीजेएम कोर्ट नैनीताल ने गुरुवार को जेल भेज दिया। 2008 के इस मामले में वारंट जारी होने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पायलट बाबा ने गुरुवार को आत्मसमर्पण किया था। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। वहीं देर रात जेल में पायलट बाबा की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश चंद्र की न्यायालय में गुरुवार को कम्प्यूटर एजुकेशन घोटाले में कपिल अद्वैत उर्फ पायलट बाबा ने आत्मसमर्पण कर दिया। सीजेएम कोर्ट और जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद पायलट बाबा को नैनीताल जिला कारागार भेज दिया गया है। 25 नवंबर 2008 को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री स्पेशल कंपोनेंट प्लान डॉ. हरीश पाल ने आईकावा इंटरनेशनल एजुकेशन तल्ला गेठिया ज्योलीकोट संस्था के 13 जून 2008 से 25 नवंबर 2008 तक संचालन और धोखाधड़ी से संबंधित रिपोर्ट लिखवाई। तहरीर में आरोप लगाया था कि संस्था संस्थापक और संचालकों द्वारा साजिश के तहत उनसे 67760 रुपये प्राप्त किए। संस्थान द्वारा इसके एवज में कंप्यूटर सेंटर के संचालन के लिए 50500 रुपये प्रतिमाह की दर से देने का भरोसा दिलाया। लेकिन मेरा रुपया हड़प लिया गया। पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि संस्था में 11000 व्यक्तियों से धोखाधड़ी की गई है, इसकी धनराशि करोड़ों रुपये में हैं। तहरीर के बाद पुलिस ने संस्था संरक्षक कपिल अद्वैत उर्फ पायलट बाबा, चेयरमैन हिमांशु राय समेत इशरत खान, विजय यादव, पीसी भंडारी, मंगल गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसी मामले में सीजेएम कोर्ट ने पायलट बाबा निवासी ग्राम परेवा सासाराम बिहार, हाल निवासी नई दिल्ली के नाम भी समन जारी किया था। गुरुवार को पायलट बाबा ने सीजेएम मुकेश चंद्र की न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। सरेंडर के बाद पायलट बाबा ने सीजेएम न्यायालय में जमानत प्रार्थनापत्र पेश किया। अभियोजन की ओर से एपीओ तनुजा वर्मा ने जमानत का विरोध किया। सुनवाई के बाद सीजेएम ने जमानत अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद बाबा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त की न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला जज ने जमानत याचिका खारिज कर ली। इसके बाद पायलट बाबा को नैनीताल जिला जेल भेज दिया गया। उधर पायलट बाबा की जेल में देर रात करीब 12 बजे तबीयत बिगड़ने पर बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब बीस मिनट की जांच के बाद बाबा को हल्द्वानी स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।