हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड के चम्पावत और पिथौरागढ़ में शतक लगाने के बाद अब ऊधमसिंह नगर के जसपुर और नैनीताल के गरमपानी में भी पेट्रोल रिकॉर्ड 100 रुपये के पार पहुंच गया है। शनिवार को जसपुर के पेट्रोल पंपों पर नए रेट लागू कर दिए गए। वहीं अल्मोड़ा में नगर में पेट्रोल 100.24 रुपया प्रति लीटर बिका। जबकि डीजल के दाम भी 93.52 रुपये पहुंच गए हैं।
आठ अक्तूबर को जसपुर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत 100.12 रुपये लीटर पहुंच गई थीं। जबकि डीजल 93.49 रुपये लीटर बिक रहा था। अक्तूबर में बीते आठ दिनों के भीतर पेट्रोल के दाम में 1.86 और डीजल के दाम में 2.32 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। एक अक्तूबर को पेट्रोल के दाम 98.29 लीटर और डीजल के दाम 91.17 रुपये थे। चंद्रसेन राम यशपाल भारत पेट्रोल पंप जसपुर के नवदीप विश्नोई ने बताया कि शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में चार से पांच पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इससे पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच गए हैं। उधर, उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल के दाम बढ़ने के खिलाफ कई जिलों में प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर महंगाई बढ़ाने और आम जनता का ख्याल नहीं रखने का भी आरोप लगाया।