हल्द्वानी। अनीता रावत
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से भ्रमण कर दिल्ली लौट रहे पर्यटक खेत से गन्ना तोड़ने लगे तो वहां मौजूद एक अज्ञात युवक ने सैलानियों की बस पर पथराव कर दिया। विरोध करने पर उसने बस चालक को पीट दिया। पर्यटकों के बीच बचाव के बाद युवक मौके से भाग गया। एक पर्यटक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली से 25 पर्यटक बीते रविवार को कॉर्बेट नेशनल पार्क भ्रमण के लिए पहुंचे थे। पर्यटक ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट में रुके थे। मंगलवार को रिजॉर्ट से चेक आउट के बाद दिल्ली लौट रहे थे। भवानीगंज के पास एक अज्ञात युवक ने बस पर पथराव कर दिया। बस चालक ने विरोध किया तो युवक ने उसे पीट दिया। पर्यटकों के बीच बचाव करने पर आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद गाजियाबाद निवासी डॉ. आलोक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पर्यटकों की बस पीरूमदारा के पास रुकी थी। इसी दौरान कुछ पर्यटक गन्ना तोड़ने खेत में चले गए। लौटते समय उन पर युवक ने पथराव कर दिया। आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की जा रही है।