वाशिंगटन।
कोरोना रोधी टीकों की दोनों खुराक ले चुके लोग आठ नवंबर से अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसमें जमीन और हवाई दोनों यात्राएं शामिल हैं।
अमेरिका ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह आगामी आठ नवंबर से उन विदेशी यात्रियों को देश में प्रवेश की इजाजत देगा, जो पूर्ण टीकाकरण करा चुके है। इससे पहले एक आदेश में कहा गया था कि अमेरिका अगले महीने गैर-जरूरी यात्रा के लिए अपनी जमीनी सीमाएं दोबारा खोलेगा। इस कदम से कई प्रतिबंधों में ढील मिलने की उम्मीद है। इससे कोरोना के चलते 19 महीने से जारी यात्रा पर प्रतिबंध समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी की शुरुआत में विदेशी यात्रियों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोक लगाई थी। अब राष्ट्रपति जो बाइडन की नई नीति से भारत जैसे देश के लोगों को यात्रा संबंधी पाबंदी से निजात मिल गई है। मेक्सिको और कनाडा दोनों देश यात्रा प्रतिबंध हटाने के लिए अमेरिका पर लगातार दबाव दे रहे थे। बताया गया कि प्रतिबंध के चलते कई परिवारों के सदस्य अलग-थलग पड़ गए थे और लोगों ने छुट्टी के समय में अमेरिका जाना छोड़ दिया था। अमेरिका का यह कदम पिछले महीने की घोषणा के बाद आया है, जिसमें उसने कहा था कि अमेरिका हवाई यात्रा के लिए देश-आधारित यात्रा प्रतिबंधों को समाप्त कर देगा।