देहरादून। अनीता रावत
भूकंप के संवेदनशील जोन में शामिल उत्तराखंड में मंगलवार को भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ। चिंता की बात यह है कि इस भूकंप का केंद्र भी देहरादून ही था।
उत्तराखंड में देहरादून समेत राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर एक बजकर 42 मिनट पर भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई। वाडिया संस्थान के भूकंप वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार के अनुसार देहरादून ही इस भूकंप का केंद्रबिंदु रहा। भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप 3.8 मेग्नीट्यूड का था। अभी वैज्ञानिक भूकंप की जानकारियां जुटा रहे हैं। देहरादून के अलावा उत्तराखंड के कुछ अन्य जिलों में इसके झटके महसूस किए गए। कई जगह लोग झटके लगने पर घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर देहरादून में भूकंप को लेकर सूचना जारी की है। भूकंप में किसी के घायल होने, जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है और जोन पांच में आता है।