देहरादून। अनीता रावत
पिछले तीन दिन से उत्तरकाशी के ऊपरी इलाकों में हो रही बपर्फबारी ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कड़कड़ाती सर्दी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है, जरूरी काम के लिए भी लोगों का घरों से अधिक निकलना मुश्किल हो गया हैं। वहीं यमुनोत्री एवं गंगोत्री हाईवे समेत जिले के 12 से अधिक मोटर मार्गों पर यातायात बंद है।
बीती 30 जनवरी की शाम से शुरू हुई बर्फबारी के कारण जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में यातायात, बिजली विद्युत, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं प्रभावित हो गई हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बर्फबारी के कारण मोरी ब्लॉक के पांच और पुरोला के तीन गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। उधर, उपला टकनौर क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे यातायात बंद है। नारायणपुरी गांव के जगत सिंह ने प्रशासन के दावों को गलत बताते हुए कहा कि हनुमानचट्टी से आगे अभी तक वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द यातायात बहाल करने की मांग की है।