वाशिंगटन।
अमेरिका में मंगलवार सुबह रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के पास स्थित एक मेट्रो स्टेशन में गोलीबारी के बाद इमारत को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गोलीबारी की घटना से वाकिफ दो लोगों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि मेट्रो स्टेशन पर कई राउंड गोलीबारी हुई। फायरिंग में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं। हालांकि, उनकी पहचान जाहिर नहीं की गई है। पीएफपीए ने ट्वीट कर बताया कि यह घटना मेट्रो बस प्लेटफॉर्म पर हुई, जो कि पेंटागन ट्रांजिट सेंटर का हिस्सा है। रक्षा मुख्यालय में प्रवेश के लए हजारों जवान रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं। पुलिस की जांच के कारण मेट्रो सबवे ट्रेन को कुछ समय के लिए पेंटागन स्टेशन पर नहीं रुकने का आदेश दिया गया था।
पीएफपीए के मुताबिक गोलीबारी के बाद पेंटागन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। हालांकि, अधिकारियों ने कुछ घंटे बाद लॉकडाउन हटा दिया। मेट्रो स्टेशन के कॉरीडोर-3 को भी यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, कॉरीडोर-2 और मुख्य प्रवेश द्वार को जांच के लिए बंद रखा गया है। आम लोगों से भी इलाके में आने से बचने की अपील की जा रही है। पीएफपीए ने बताया कि गोलीबारी का मकसद फिलहाल साफ नहीं पाया है। हमलावरों की पहचान भी नहीं हो सकी है। हमले को लेकर जांच जारी है।