हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड के चंपावत निवासी पवनदीप राजन ने नई इबारत लिखते हुए राज्य का नाम रोशन किया है।सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के ग्रैंड फिनाले में पवनदीप ने धमाल मचा दिया। 12 घंटे तक चले ग्रैंड फिनाले में पवनदीप विजयी हुए हैं। उन्हें इनाम में लग्जरी कार और 25 लाख रुपये भी मिले हैं। फिनाले में पवनदीप राजन की कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से थी। कार्यक्रम में जज विशाल ददलानी थे। चंपावत के रहने वाले पवनदीप को म्यूजिक विरासत में मिला है। उन्हें उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही म्यूजिक सिखाया।
दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। पवनदीप राजन की नानी भी फोक (लोक) सिंगर थीं। इसलिए पवनदीप को सिंगिंग विरासत में मिली है। 15 अगस्त को 12 घंटे तक चले इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले की रेस में कंटेस्टेंट्स को अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। येपहली बार था जब टॉप 5 की जगह टॉप 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में थे।