उत्तराखंड से हवाई सेवा से जुड़ेगा पटना

देहरादून पटना बिहार लाइव राष्ट्रीय

देहरादून। उत्तराखंड सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से पांच नए शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। शीघ्र ही प्राइवेट ऑपरेटर से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इस कदम से राज्य में आने वाले पर्यटकों और उद्योगपतियों के लिए यात्रा की सुविधाएं बढ़ेंगी और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना के तहत देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल और पटना, पंतनगर एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के लिए सीधी हवाई उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। वर्तमान में जौलीग्रांट से ही मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा संचालित हो रही है। अन्य शहरों के लिए उत्तराखंड से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना पड़ता है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए नई हवाई सेवाओं की शुरुआत की जा रही है। अभी यह पूरी प्रक्रिया शुरुआती चरण है। इसके बाद कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। शीघ्र ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *