हल्दानी। अनीता रावत
उत्तराखंड के भीमताल में पैराग्लइडिंग सिंतबर से शुरू होने की संभावना है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की टीम ने साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर भीमताल को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पैराग्लाइडिंग संचालन करने वाली फर्मों के उपकरणों का किया निरीक्षण। सितंबर से भीमताल में पैराग्लाइडिंग शुरू करने की तैयारी है। सोमवार को यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विन पुंडीर के नेतृत्व में अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारियों ने एयरो स्पोर्ट्स में नामित कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर पैराग्लाइडिंग संचालित करने वाली फर्मों के उपकरणों का निरीक्षण किया। कर्नल पुंडीर ने पुराने उपकरणों को हटाए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो सितंबर से पैराग्लाइडिंग शुरू की जाएगी।
यूटीडीबी के अपर निदेशक चौहान ने कहा कि सैलानियों को आकर्षित करने और बुनियादी ढांचा विकसित करने के उद्देश्य से विभाग तेजी से काम कर रहा है। साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़ और पौड़ी में भी पैराग्लाइडिंग का संचालन करने वाली फर्मों के उपकरणों का निरीक्षण किया जाएगा।