चीन जा रहे विमान में आग लगने से हड़कंप

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

रोम। उड़ान भरने के तुरंत बाद हैनान एयरलाइंस के बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान के इंजन में रविवार को आग लग गई। आग लगने के कारण रोम के फिउमिसिनो एयरपोरर्ट पर वापस लौटना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के शेन्जेन जा रहे इस विमान में 249 यात्री और 16 चालक दल के सदस्य सवार थे।
अधिकारी के मुताबिक आग संभावत: पक्षी के टकराने के कारण लगी थी, जो एविएशन में एक आम घटना है। खासकर उड़ान भरने या उतरने के दौरान पक्षी विमान से टकराते हैं। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एक बयान में, हैनान एयरलाइंस ने इस असुविधा के लिए माफी मांगी है। एयरलाइन ने कहा कि कि पक्षी का टकराना घटना का कारण हो सकता है। प्रभावित यात्रियों को कई विकल्प प्रदान करने की सूचना दी। इसमें अपनी यात्रा जारी रखने वालों के लिए वैकल्पिक उड़ानें और अपनी योजना रद्द करने वालों के लिए धनवापसी शामिल है। फिमिसिनो एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि हवाई यातायात संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और अन्य उड़ानों के लिए कोई खास देरी नहीं हुई। विमान स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 9:55 बजे फिमिसिनो से रवाना हुआ था। इसके बाद वह वापस मुड़ा और लगभग 11:00 बजे उतरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *