इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आतंकवादी वित्तपोषण का मुकाबला करने और क्षेत्रीय चरमपंथी नेटवर्क से निपटने में उल्लेखनीय प्रगति की है। अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
विभाग ने वर्ष 2023 में आतंकवादी हमलों में तेज वृद्धि सहित महत्वपूर्ण सुरक्षा चुनौतियों का जिक्र किया है। इस सप्ताह जारी रिपोर्ट में 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण पर अपने अपडेट राष्ट्रीय जोखिम मूल्यांकन (एनआरए) को पूरा करने के लिए उसकी सराहना की गई है। इसमें 87 आतंकवादी संगठनों का मूल्यांकन किया गया है, जिसमें आतंकवाद के लिए प्रमुख वित्तपोषण स्रोतों के रूप में दान और जबरन वसूली की पहचान की गई। पाकिस्तान में 41 समूह सक्रिय हैं, जो नकद कूरियर और अवैध धन हस्तांतरण सेवाओं का लाभ उठाते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान विदेशी युद्धों में भाग लेने वाले नागरिकों पर मुकदमा चलाता है। बता दें कि 2023 में पूर्वोत्तर सीरिया में करीब 100 पाकिस्तानी नागरिक थे, लेकिन अब उसने अपने किसी भी नागरिक को वापस भेजने से इनकार कर दिया है।