नई दिल्ली । टीएलआई
भारतीय सेना के तेवर से डरे पाक पीएम ने एक बार फिर गीदड़भभकी दी है। पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट पर कहा कि अगर भारत की ओर से सैन्य हमले जारी रहे तो हम मूक दर्शक नहीं बने रहेंगे।
पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारत लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है।पाक सेना ने शनिवार को एलओसी पर पुंछ तथा राजोरी जिले में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोले दागे। पुंछ के मेंढर तथा राजोरी के नौशेरा सेक्टर में सेना की अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई। मेंढर में गोलाबारी इतनी ज्यादा थी कि क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। हालांकि, गोलाबारी में किसी नुकसान की सूचना नहीं है। भारतीय सेना ने भी गोलाबारी का करारा जवाब दिया है। इस जवाबी कार्रवाई से इमरान खान बौखला गए हैं। इसी बौखलाहट में एक बार फिर ट्वीट कर इमरान ने धमकी दी है।
ट्वीट कर इमरान खान ने लिखा कि भारतीय सेना एलओसी के पार नागरिकों को निशाना बना रही है, लोगों को मार रही है। इसलिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को तत्काल कश्मीर में ‘भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह’ को जाने की अनुमति देनी चाहिए। इमरान ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि मैं भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पार भारत अपने सैन्य हमले जारी रखता है तो पाकिस्तान मूकदर्शक बना नहीं रहेगा।