पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ का जर्मनी में निधन

अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद।
पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ का जर्मनी में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 66 साल के थे।
उमर शरीफ का जन्म 19 अप्रैल, 1955 को हुआ था। उन्होंने उमर जरीफ नाम से एक मंच कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर उमर शरीफ कर दिया गया। उनके दो लोकप्रिय कॉमेडी स्टेज नाटक बकरा किस्तून पे और बुड्ढा घर पे हा थे। शरीफ को 1992 में मिस्टर 420 के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उन्होंने दस निगार पुरस्कार प्राप्त किए और एक ही वर्ष में चार निगार पुरस्कार प्राप्त करने वाले एक मात्र अभिनेता थे। मनोरंजन उद्योग में कॉमेडियन, अभिनेता और निर्माता के रूप में उनके योगदान के लिए उन्हें तमघा-ए-इम्तियाज से भी सम्मानित किया गया था। पिछले साल उमर शरीफ के दिल की बाईपास सर्जरी की गई थी और तब से ही स्मृति लोप (एमनेसिया) सहित उनकी सेहत में गिरावट आ रही थी। 28 सितंबर को उमर शरीफ को एयर एंबुलेंस के जरिये अमेरिका ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में जर्मनी में रुकने के दौरान उनका इलाज चल रहा था। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से वीजा दिलाने में मदद मांगी थी ताकि वे इलाज के लिए विदेश की यात्रा कर सकें। उमर शरीफ के एक नजदीकी मित्र के मुताबिक अगस्त में उन्हें हर्ट अटैक भी आया था। उनकी दो बार बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी। उधर, प्रधानमंत्री इमरान खान ने उमर शरीफ के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थना और संवेदना उनके परिवार के साथ है। कपिल शर्मा ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, अलविदा लीजेंड! आपकी आत्मा को शांति मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *